खनियाधाना कृषि मंडी की व्यवस्थाए वेंटीलेटर पर, नही है कोई सुनने वाला

0
शिवकांत सोनी/खनियाधाना।  खनिंयाधाना कृषि उपज मंडी  आजकल अव्यवसथाओ का पूरी तरह से अडडा वन चुकी है।  यहां पर मंडी कर्मचारी अपनी मनमर्जी के मालिक हो चुके है । मंडी प्रांगण में अनाज देखने को तो नहीं मिलता पर यहां क्रिकेट खेलते युवा व जुऐ के फड लगे निरन्तर देखे जा रहे हैं।  मंडी कर्मचारी इनको अपने ऑफिस की जालियों से देखते रहते हैं।

विड वना दे ो तो  इनसे कोई कहने वाला नहीं है वह करीब 15 दिन गुजर जाने के बाद भी आज  दिनांक तक को गेहूं खरीदी केन्द्र चालू नहीं हुये है। खनिंयाधाना मंडी में 3 सब सेन्टर हैं पर यहां पर को जब सेन्टर अभी तक चालू नहीं हुआ है जबकि खनियांधाना के गल्ला व्यापारी धडल्ले से खरीदी कर रहे है और मंडी कर्मचारी बराबर देख रहे हैं पर इन पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है इसका राज तो खनिंयाधाना मंडी के आला अधिकारी व कर्मचारी ही बता सकते है। 

देखिये क्या क्या होता है मंडी में  
1. गल्ला व्यापारी कर रहे खरीदी। गल्ला व्यापारी मंडी में बैठकी अपनी अपनी दुकानों पर बैठकर दम से खरीदी  कर रहे हैं और मंडी मूल्य से 70 प्रतिषत के दाम पर खरीदी कर किसानों को लूट रहे है।
2. क्या कारण है कि मंडी कर्मचारी कार्यवाही नहीं करते:- मंडी कर्मचारी इन गल्ला व्यापारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करते इसके लिये क्या कहा जाय या फिर मंडी कर्मचारी कमीषन खोरी कर इन गल्ला व्यापारियों का बढावा दे रहें हैं यह तो मंडी कर्मचारी ही क्या कर सकते हैै। 
3. खरीदी केन्द्र क्यो बंद:- आज  दिंनाक तक भी मंडी प्रांगण में गेहूं खरीदी के सब  सेन्टर चालू नहीं हो पाये जबकि सेन्टर चालू हुये करीब 15 दिन गुजर गये है पर खनिंयाधाना मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है और मंडी कर्मचारी पंखे की हवा में सोने में मस्त है। 
4. टैक्स चोरी करवा रहे मंडी कर्मचारी:- मंडी कर्मचारी आय दिन टैक्स की चोरी बराबर करा रहा है।ं यहां से रोज सैकडा गल्ले से भरी गाडिंया निकलती है पर इन गाडिय़ों के पास न तो मंडी का गेट पास व टैक्स रसीद रहती है मंडी कर्मचारी चन्द रूपये लेकर गाडी़ निकाल देते हैं और टैक्स का चूना सरकार को बराबर लगा रहे है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!