
लेकिन परिवारजन इर बार उसे समझता रहा। जैसे ही परिवार के सभी सदस्य पूजा करने सिंध नदी के घाट पर पूजा करने के गया उक्त महिला ने अपने पुत्र को नदी के पुल पर जाकर नीचे फैक दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्वालियर से आई एक महिला नरवर लोढ़ी माता पर अपने चार माह के बेटे सोनू पुत्र कल्याण राठौर के साथ पूजन करने आई थी। महिला ने अपने ही चार माह के पुत्र को उस समय पुल से नीचे फेंक दिया जब उसका सारा परिवार सिंध नदी के पुल पर घाट की पूजा कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनू को गंभीर अवस्था में नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए लाया गयाए जहां डॉ. मुकेश गुर्जर ने सोनू के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे ग्वालियर रेफ र कर दिया।