
जानकारी के अनुसार आधी रात को करीव 12 बजे एवी रोड पर केले और चॉकलेट से भरे ट्रक आमने सामने भिंड गए। भिंडत के वाद ट्रको में आग लग गई जिससे ट्रको के ड्रायवर फस गये। जिन्हे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। ।
आग लगने के वाद दोनो ट्रकों मे धमाके होने लगे जिस बजह से पुलिस प्रशासन ने सकते मे आ गया। पुलिस ने हाईवे को दोनो तरफ से रोक दिया। जिससे हाईवे पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में चालक दल संजय, सुशांक और राजू घायल हो गए। घायल को उपचार हैतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।