
जैन मिलन शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष मुकेश जैन खरई एवं अधिवेशन संयोजक मुकेश जैन पत्रकार ने बताया कि भारतीय जैन मिलन, जैन समाज की बड़ी संस्था है। देशभर में लगभग 1200 शाखाऐं कार्यरत है। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रं.02 का क्षेत्रीय अधिवेशन 03 अप्रैल को होटल पी.एस.रेसीडेंसी में होने जा रहा है।
जिसमें मु य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर देवेन्द्र जैन (खतौरा), समारोह गौरव के रूप में वीर सुरेश जैन रितुराज मेरठ नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन, किट प्रदायकर्ता विजय जैन मृदुल जैन (कैंचीबीड़ी), मंच उद्घाटनकर्ता जिनेश जैन अ बाह, चित्र अनावरणकर्ता महेन्द्र जैन पत्ते वाले, प्रेमचंद जैन (प्रेम स्वीट्स), दीप प्रज्जवलनकर्ता नरेन्द्र जैन मामा, पत्रिका विमोचनकर्ता प्रकाशचंद, पवन जैन(सुनील ट्रेडिंग कंपनी), अतिविशिष्ट अतिथि नरेशचन्द्र जैन देहरादून राष्ट्रीय महामंत्री, विजय जैन गुना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, महेन्द्र जैन एडवोकेट ग्वालियर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन जैन मेरठ राष्ट्रीय महामंत्री, अजय जैन सहारनपुर राष्ट्रीय मंत्री होंगें जबकि विशिष्ट अतिथियों में बालचन्द्र जैन ग्वालियर रा.उ., नरेन्द्र जैन, राजकमल, बड़ौत रा.उ., एच.के.जैन मेरठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन गंगवाल ग्वालियर सह स पादक समाचार पत्रिका, अनिल जैन ग्वालियर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, रिशभ जैन लाला डबरा राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, अजय जैन ग्वालियर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं सुनील गोधा, ग्वालियर सहमंत्री फाउण्डेशन मौजूद रहेंगें।
क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती डौलीजैन ने बताया कि क्षेत्र क्रं.02 में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर आदि जिले की लगभग 70 महिला एवं पुरूष शाखाऐं अधिवेशन में शामिल होंगी। जैन मिलन शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष वीर मुकेश जैन खरई, सचिव भानुप्रकाश जैन, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती लता जैन, सचिव श्रीमती ललिता जैन, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन पत्रकार ने संयुक्त रूप से जैन मिलन शाखा के समस्त पदाधिकारी व वीर वीरांगनों से अधिक से अधिक सं या में पधारकर अधिवेशन सफल बनाने की अपील की है।