समारोह में खास बात यह रहेगी कि भारत विकास परिषद के समाजसेवी कार्यों पर बाहर से पधारे अतिथि इकबाल खान विशेष रूप से अपना उदबोधन देंगे।
भारत विकास परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय कोचेटा और सचिव संजीव जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दायित्व ग्रहण समारोह में जहां मु य अतिथि के रूप में राघवेन्द्र गौतम की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेेगी वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष एसबी शर्मा करेंगे।
जबकि कार्यक्रम में शपथ अधिकारी की भूमिका का निर्वाहन प्रांतीय संगठन मंत्री उमेश शर्मा करेंगे। दायित्व ग्रहण समारोह में नवीन सत्र 2016.17 हेतु नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण कराई जाएगी।