
जानकारी के अनुसार बैराड के निवासी अमोल रजक पुत्र अत्तर रजक निवासी हर्रई थाना गोवर्धन हाल निवासी बैराड ने पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य के साथ मोवाइल पर अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर दी। इस मोबाईल नंबर को सायबर सेल मेें ट्रेस किया गया और तो यह नंबर बैराड़ थाना क्षेत्र का निकला। बैराड थाना पुलिस ने लोकेशन और मोबाईल नंबर के आधार पर अमोल रजक को उठा कर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने फरियादी पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य अतरसिंह शाक्य पुत्र के आवेदन पर आरोपी अमोल रजक पर धारा 384 190 294 506वी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे भेज दिया है। पाठकों को यह हम यह जानकारी दे दे अमोल रजक ने शिवपुरी नगर में फर्जी डीएड की परिक्षाए आयोजित कर्रवाई थी। इस मामले में भी यह आरोपी है और आरोपी बैराड़ में एक श्रीराम कॉलेज के नाम से कॉलेज का भी संचालन करता है और छात्रो के पैसे हडपने और धोखाधडी करने का मामला पूर्व में बैराड थाने में दर्ज है।