
विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक रामसिंह यादव ने तारांकित प्रश्र के जरिये सवाल किया था कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के साथ सिंचाई कनेक्शन देने में लूटखसौट की जा रही है। सिंचाई प पों के लिए नए विद्युत कनेक्शन देने के लिए किसानों से 8 से 10 हजार रूपये वसूले जा रहे हैं। जबकि रसीद केवल 506 रूपये की दी जा रही है। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई न कर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। प्रश्र के जवाब में ऊर्जा मंदिर राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकार किसी को संरक्षण नहीं दे रही है। सरकार हमेशा किसानों के साथ रही है और उनको संरक्षण देने का कार्य किया है। इस पर श्री यादव ने कहा कि यदि ऐसा है तो फिर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
विधानसभा में की निलंबन की घोषणा
विधायक रामसिंह यादव के इस ध्यानाकर्षण पर मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संबंधित जेई को तत्काल सस्पेंड करने की विधानसभा में घोषणा की। विधायक के सवाल पर मंत्री ने बताया कि बदरवास वितरण केन्द्र के अंतर्गत सिंचाई प पों नए स्थाई विद्युत कनेक्शनों के लिए अगस्त 2014 से दिस बर 2015 तक 499 किसानों ने राशि जमा कराई थी इनमें से 171 कनेक्शनों का स्टीमेट स्वीकृत हो चुका है जबकि शेष 328 मामलों में कार्याेत्तर स्वीकृति दी गई है।