पिछोर विधायक के सामने भिड़े कांग्रेसी, चली गोली, जनता ने कांग्रेसी नेता को पीटा

शिवपुरी- जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री एवं विधायक के.पी. सिंह के समक्ष उनके विधायक प्रतिनिधि अंशुमान राजा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य व युवक कांग्रेस नेता राकेश लोधी के बीच विवाद गहराया गया। बताया जाता है कि रॉयल्टी विवाद में राकेश लोधी ने अपने ही नेता केपी सिंह के विरूद्ध गाली-गलौज की तो उन्हें केपी सिंह के सुरक्षाकर्मी ने धक्का देकर बाहर कर कर दिया, इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई, हालात यह बने कि विधायक केपी सिंह के सुरक्षाकर्मी को मोके पर फायर करना पड़ा। 

इसके बाद मौजूद जनता ने कांग्रेस नेता राकेश लोधी की जमकर धुनाई कर डाली और उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में राकेश लोधी का सिर फट जाने से उन्हें गंभीर चोटें आई है। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है लेकिन अपुष्ट सूत्र यह बताते है कि अंशुमान राजा और राकेश लोधी के बीच रॉयल्टी को लेकर विवाद चल रहा था इसी बीच सर्किट हाउस में दोनों आमने-सामने हो गए और राकेश लोधी ने अंशुमान के साथ विवाद को लेकर केपी सिंह को निशाना बनाया और लोगों के बीच उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी। इसके बाद हालातों को देखते हुए विधायक की सुरक्षाकर्मी ने सुरक्षा की।