
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली संविदा नीति शव यात्रा
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्यर्मियों ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए संविदा नीति को शव यात्रा में तब्दील किया। इसके लिए संविदा स्वास्थ्यकर्मियों में शामिल महिला प पुरूषों ने मिलकर प्रतीकात्मक रूप से अपने विरोध प्रदर्शन में संविदा नीति शव यात्रा (अर्थी) निकालकर प्रदेश सरकार से मांग पूर्ण कराने की गुहार लगाई। यह अर्थी आज जन चर्चा का केन्द्र बनी रही।
किया सुन्दरकाण्ड का आयोजन
संविदा पंचायतकर्मियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान शनिवार के दिन समस्त कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। सुन्दरकाण्ड होने के पश्चात बैठक हुई और भगवान रामचन्द्रजी के सामने सोमवार को भव्य रैली आयोजित करने का संकल्प लिया गया तथा सामूहिक इस्तीफा कलेक्टर जिला शिवपुरी को सौंपे जाने की शपथ ली गई।
प्रशासन द्वारा फैलाई जा रही हड़ताल को तोडने की अफवाह
इन संविदा पंचायतकर्मियों का कहना है कि नोटिस अभी तक किसी भी कर्मचारी को तामील नहीं हुआ है नोटिस की जानकारी मात्र समाचार पत्रों के माध्यम से पता चल रही है। प्रशासन द्वारा हड़ताल को तोडऩे के उद्देश्य से अफवाह उड़ाई जा रही है। कर्मचारियों ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब सामूहिक इस्तीफा दे दिया तो नोटिस से क्या डरना। शासन द्वारा मांगें न माने जाने पर आंदोलन इसी प्रकार लगातार अनिश्चत रूप से चलता रहेगा।