शिवपुरी-शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों एवं किसानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदाय करने हेतु जिले में किसान सभाओं के साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज करैरा जनपद के ग्राम सिलानगर में किसान सभा एवं सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं कृषकों को विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके हितार्थ हेतु संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की उन्नत तकनीकी की जानकारी प्रदाय की गई। जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी द्वारा आगे आए लाभ उठाए सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित नि:शुल्क प्रचार साहित्य भी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदाय किया गया।
सहायक संचालक कृषि जे.के.श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा एवं सूचना शिविरों का आयोजन करने का शासन का मु य मकसद शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराने के साथ-साथ किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लें जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीकी एवं कम पानी में अधिक उत्पादन लेने की स्प्रिकलर, टपक सिंचाई योजना की जानकारी देना है। शुरू में उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय ने आयोजन के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासन की विभाग वार हितग्राही मूलक, जनकल्याणकारी एवं राहत योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपने सुझाव रखें और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री राजेन्द्र गुर्जर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।