
उक्त रकम नोएडा के एटीएम से 11 मार्च को निकाली गई। आज जब उक्त शिक्षक बैंक में पैसे निकालने आया तब उसे इस ठगी का पता चला। शिक्षक शिवराज यादव निवासी बारई के अनुसार उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बदरवास में खाता क्रमांक 63024923434 है। उसकी पत्नि का इसी बैंक में खाता क्रमांक 33534704451 है।
शिक्षक के अनुसार 11 मार्च को उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी है। उसका और उसकी पत्नि का एटीएम ब्लॉक हो चुका है। इसलिए वह अपने और अपनी पत्नि के खाते के एटीएम का पासवर्ड बता दे। शिक्षक ने उसकी बात पर भरोसा कर उसे एटीएम के पासवर्ड बता दिये। बताया जाता है कि इसके बाद शिवराज यादव के खाते से 20 हजार रूपए और उसकी पत्नि किरन यादव के खाते से 11 मार्च को ही 5 हजार रूपए निकाल लिए गए।
शिवराज यादव के अनुसार दोनों खातों में से एक खाते में उसने मैसेज अलर्ट हेतु मोबाईल न बर बैंक को दे रखा है। जिस पर मैसेज भी आया था, लेकिन वह उस मैसेज पर वह ध्यान नहीं दे पाया। कल जब उसने मैसेज देखा तो वह बैंक में आया जहां पता चला कि उनके खाते से 25 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई है।