
लूटे गए सामान में 10 तौले सोना, 100 ग्राम चांदी के आभूषण, एक मोबाईल और ढाई हजार रूपए शामिल हैं। फरियादी का कहना है कि जब वह रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो पुलिस ने मामले को झूठा बताते हुए रिपोर्ट नहीं लिखी।
फरियादी नत्थूलाल भदौरिया के अनुसार जब वह अपने घर में विगत रात्रि अपनी विधवा पुत्री के साथ सो रहे थे। तभी रात्रि करीब 2-3 बजे किसी ने उनका दरबाजा खटखटाया और उन्हें बताया कि वह उनके रिश्तेदार हैं।
जिस पर श्री भदौरिया ने दरबाजा खोल दिया तभी तीन बदमाश मकान के अंदर घुस आए और फरियादी पर बंदूक तान दी और दो बदमाशों ने कपड़े में नशीली दवा डालकर पिता पुत्री को सूंघा दी।
जिससे वह बेहोश हो गए और बदमाशों ने सुकून से घर की तलाशी ली जहां अलमारी में रखे सोने चांदी के जेबरात और नगदी बदमाशों ने निकालकर वहां से चले गए। आज सुबह 10 बजे जब उन्हें होश आया तो ज्ञात हुआ कि उनके घर का सारा सामान बदमाश समेंट कर ले गए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने थाने पहुंचकर दी।
विधवा पुत्री का सोना हड़पने के लिए रची कहानी: टीआई शर्मा
भाजपा नेता नत्थूलाल भदौरिया के घर पर बदमाशों द्वारा डकैती डालने के मामले को कोलारस टीआई अवनीत शर्मा झूठा बता रहे हैं उनका कहना है कि जो घटना श्री भदौरिया बता रहे हैं इस तरह की घटनायें कभी घटित नहीं होती। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है और संदेह है कि श्री भदौरिया पर काफी कर्ज है और उनकी विधवा पुत्री का सोना उनके पास है। जिसे हड़पने के लिए वह इस तरह की घटना होना बता रहे हैं। मामले की जांच में यह सारे तथ्य लिए गए हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।