संविदाकर्मियों के बाद अब सर्राफा व्यावसाईयो ने बेची चाय

0
शिवपुरी। शिवपुरी सर्राफ एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले दो मार्च से देशव्यापी सर्राफा व्यवसायी संघ हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है और सर्राफा व्यवसायी पूरी तरह से आंदोलन करते हुए तरह-तरह के प्रदर्शन अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके सरकार इनकी कोई सुध लेती नहीं दिख रही है। कई मजदूरों की जो सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हैं उनकी आर्थिक तंगहाली बढ़ गई हैए वहीं सर्राफा व्यवसायियों का पूरा कारोबार पिछले 12 दिनों से चौपट बना हुआ है। जहां सर्राफा व्यापारियों को खुद नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं सरकार को भी कुछ हद तक कारोबारियों के हड़ताल की वजह से राजस्व की हानि हो रही है। 

दूसरी तरफ  सर्राफा एसोसिएशन के शीर्ष नेता लगातार सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके सर्राफा संघ की सरकार कोई दलील सुनने के मूढ़ में फिलहाल दिखाई नहीं देती। पिछले दिनों शिवपुरी सर्राफा एसोसिएशन ने जहां अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया था वहीं आज सर्राफा बाजार में पूरी तरह से व्यापारी अब प्रदर्शन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के उद्देश्य से सड़कों पर चाय बेचने आ उतरे। बीच बाजार सर्राफा एसोसिएशन के तत्वाधान में बनाए गए मंच पर सर्राफा एसोसिएशन के सर्राफा व्यापारियों ने आज दिन भर चाय बेचकर गुजारा किया। चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन करने वाले सर्राफा व्यापारियों में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल काका, रमेश धाकड़, नारायण सोनी, प्रवीण अग्रवाल, पिंकू, राम खंडेलवाल, शिरीष खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, घनश्याम दास गर्ग, तेजमल सांखल, विरजूलाल गर्ग, जीतमल सांखला, विमल गर्ग, रमेश सोनी, संजय शर्मा गुरु आदि प्रमुख रुप से शामिल थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!