
शिवपुरी। कै. माधव महाराज की 71 वीं जयंती कै. माधौ महाराज प्रथम एवं श्रीमंत माधवराव सिंधिया जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में छत्री प्रांगण में उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल, महासचिव गोविन्द गर्ग, हरवीर सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक गणेश गौतम, नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, राजेश विहारी पाठक, ललित जैन, हरिओम राठौर, इस्माईल खां पार्षद, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहन मधुर गुप्ता, कपिल भार्गव, राजेन्द्र गुप्ता, नासिर खां, अनिल उत्साही, श्रीलाल कुशवाह, बबलू खांन, ऊषा भार्गव, अर्चना चतुर्वेदी, मुकेश जैन, हमीद खांन बाचमेकर, निर्मल कुमार जैन, अनिल कुमार गोयल, इरशाद मोह मद, बंटी शर्मा, श्यामसुन्दर राठौर, मुस्ताक खां आदि ने यहां स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद आयोजित सभा में वक्ताओं ने स्व. माधवराव सिंधिया के विकास कार्यो को याद करते हुए कहा कि गुना इटावा रेल लाईन की कल्पना को साकार कर स्व. सिंधिया ने एक ऐसा विकास कार्य किया है जिस पर हजारों हजार विकास कार्य न्यौछाबार है। बाद में यहां कै. माधवराव सिंधिया के पसंदीदा सुमधुर भजनों का गायन अशोक मोहिते ने किया।