शिवपुरी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना स्थल पर समर्थन देने आये जिला अस्पताल के वरिष्ठ हड्डीरोग विशेेषज्ञ डॉ.ओ.पी.शर्मा ने 500 रूपये के तीन समोसे लिये व संविदा साथियों का मनोबल बढाया। ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज 11 दिन है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों धरना स्थल पर आमजन को 10 रूपये के तीन समोसे व 05 रूपये की दो चाय बेचकर विरोध दर्ज कराया है। जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया कि हम में कुछ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विगत 15 साल से संविदा पर कार्यरत है, शासन द्वारा अभी तक कोई नियमितीकरण करने की पॉलसी नहीं बनाई जबकि शिक्षा विभाग में संविदा कर्मचारियों को तीन साल में नियमितीकरण कर दिया जाता है व शासन के आला अधिकारी अप्रेजल के नाम पर प्रति वर्ष हटाने की धमकी देते है व मोटी रकम वसूल करने की कोशिश करते है, यदि हमारे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10-15 साल काम कराने के बाद आला अधिकारी हटा देते है, तो समोसे व चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करेगें क्योंकि हम 10-15 साल बाद शासकीय सेवा देने के बाद कोई प्रायवेट नौकरी पर भी नहीं रखेगा।