
महिला ने बच्चों सहित कल कुए में छलांग लगाई थी और आज उनकी लाशें कुए में तैरती मिली। पुलिस ने आज पांच घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को बाहर निकाला। महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है। मृतक बच्चों के नाम है नीटू 3 वर्ष और सविता 8 वर्ष।
ग्रामीण और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एक बजे भूरी अपने दो बच्चों को लेकर टोडा के तालाब में नहाने और कपड़े धोने गई थी जबकि उसका पति सुबह ही मजदूरी के लिए खदान पर खंडे फोडने गया था ।
जब शाम तक भूरी और बच्चे घर नहीं लौटे पति मातादीन और गाँव वाले उसे ढूँढने टोडा तालाब पर आये यहां भी जब भूरी और बच्चे नहीं मिले तो तालाब में स्थित कुओं पर तलाश की गई जहां एक कुएँ के बाहर मृतिका की चप्पल और धुले हुए कपड़ों का तसला रखा हुआ था।
जब कुएँ में झांक कर देखा तो नीटू 3 वर्ष की लाश कुएँ में तैरती दिखाई दी ग्रामीण और परिजनों ने इसकी सूचना बैराड थाने पर दी पुलिस ने रात्रि में मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रात अधिक होने के कारण पुलिस ने सुबह कुएँ से शव निकालने की बात कही फिर अलसुबह पुलिस ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से कुएँ से शवों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया।
गृह क्लेश के चलते महिला ने बच्चों सहित दी जान
मृतिका भूरी खंगार के भाइयों ने बताया कि मातादीन शराब पीने का आदी था और शराब पीकर वह मृतिका की मारपीट करता इसी कारण गृहक्लेश के चलते ही संभवत: उसने बच्चों और अपनी जान दे दी।
पुलिस ने कुएँ से महिला और बच्चों के शवों को निकलवा कर पीएम करा मर्ग की कायमी कर प्रकरण जांच में ले लिया है प्रथमदृष्टय मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा पीएम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद स्थित स्पष्ट हो पायेगी।
धर्मेन्द्र यादव
टीआई बैराड