शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे पर दो युवकों ने मिलकर एक युवक की जमकर धुनाई लगा दी और उसे जाति सूचक गालियां दी। उक्त घटना आरोपियों द्वारा सड़क के बीचों बीच पानी से भरे ड्रम को हटाने को लेकर घटित हुई। पुलिस ने इस मामले में फरियादी युवक की शिकायत पर से दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 3(1) द, 3 (2) 5 (क) एससीएसटी एक्ट 2015 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलगर चौैराहे पर रहने वाले आरोपी डन्नू उर्फ भरत कुशवाह, मुन्ना कुर्रेशी ने सड़क के बीचों बीच पानी से भरा ड्रम रख दिया। जिससे वहां का रास्ता बंद हो गया।
इसी बीच फरियादी प्रदीप पुत्र रामस्वरूप डांडे वहां से गुजरा तो रास्ता बंद होने के कारण उसने आरोपीगणों से अपने-अपने ड्रमों को वहां से हटाकर रास्ता खोलने के लिए कहा तो आरोपीगण नाराज हो गए और उन्होंने उसे जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दी। जब पीडि़त युवक ने उन्हें रोका तो आरोपीगणों ने उसकी जमकर कर धुनाई लगा दी। बाद में यह मामला थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।