
यह जानकारी देते हुए स मेलन के संयोजक रामेश्वर राठौर ने एवं अध्यक्ष शिवचरण राठौर ने बताया कि शिवपुरी में प्रथम बार संभागीय युवक-युवती परिचय स मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस स मेलन में मु य अतिथि स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम 9 बजे से 11 बजे तक परिचय स मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें सर्व प्रथम अतिथि सांसद सिंधिया स मान किया जाएगा।
तत्पश्चात राठौर समाज में व्याप्त बुराईयों के निवारण के लिए विचार विमर्श किया जाएगा और इसके बाद परिचय स मेलन तय हुए जोड़ों के सगाई कार्यक्रम संपन्न होगा। इस आयोजन कई जिलों एवं संभाग के राठौर समाज के समाज बन्धु उपस्थित रहेंगे।