
परिजनों के अनुसार मृतक के माता पिता कोलारस में बन रहे माकन को देखने आये थे । जब मृतक की माँ घर पहुची तो देखा की पुत्र फाँसी के फंदे पर लटका हुआ था परिजनो के अनुसार मृतक की पत्नी 1 माह से अपने मायके शिवपुरी रह रही थी मृतक के 2 बच्चे है ।1 लड़का व 1 लड़की है ।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।