लुकवासा। जिले के लुकवासा में संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक का फरमान इन दिनों जैन समाज के अनुयायियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है बैंक प्रबंधन ने भगवान का पैनकार्ड 29 फरवरी तक मांगा है नहीं तो बैंक में जमा करीब 1 लाख की धनराशि के ब्याज 10 हजार 753 रुपए पर 20 फीसदी टीडीएस काट दिया जाएगा।
इसे लेकर बैंक प्रबंधन ने पत्र भी महावीर दिगंबर जैन मंदिर को जारी किया है दरअसल मंदिर ट्रस्ट का खाता महावीर दिगंवर जैन मंदिर के नाम से संचालित है और ट्रस्ट के अध्यक्ष इसका संचालन करते हैं बताया जाता है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जैन ने अपना पैनकार्ड देने की बात बैंक प्रबंधन से कही लेकिन बैंक प्रबंधन का कहना है कि उनका पैनकार्ड नंबर नहीं चलेगा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।