सीएमएचओ द्वारा एएनएम की बदसलूकी मामले में ज्ञापन सौपेगीं कर्मचारी कांग्रेस

शिवपुरी। शिक्षक, बाबूओं  एवं अध्यापकों की पदोन्नति काफी ल बे समय से न होने से शासकीय सेवकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। विभागाध्यक्ष कर्मचारीयों की समस्याओं को नजर अंदाज कर बदसलूकी पर उतारू हो गये हैं।

ऐसा ही एक मामला नरवर मे हुआ जहां सीएमएचओ ने महिला ए.एन.एम से बदसलूकी की जिसकों लेकर कर्मचारी कांग्रेस आज जिलाधीष को एक ज्ञापन सौपेंगे। 
        
कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा ने वताया कि शिवपुरी जिले में शिक्षकों, लिपिक एवं अध्यापकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति को विभागाध्यक्षों ने अपने अडिय़ल रवैये को लेकर रोक रखा है। समस्याओं निराकरण न होने से शासकीय सेवकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। 

अभी हाल ही में सीएमएचओ द्वारा नरवर में महिला एएनएम से अभद्रता की जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं तथा कार्यवाही की मांग करते हैं संकुल प्राचार्यों द्वारा समय पर वेतन देने, डीए एरियर्स की राशि शीघ्र भुगतान करने, व्या याता व प्राचार्यों को पदस्थ बिकास खण्ड में केन्द्राध्यक्ष वनाये जाने व शासकीय सेवकों की अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी कांग्रेस आज मंगलवार को शांय 4:30 पर डीईओ कार्यालय पर एकत्रित होकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपेगी।

 ज्ञापन में अधिक से अधिक शासकीय सेवकों से शामिल होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में राजेन्द्र पिपलौदा, चन्द्रषेखर शर्मा, ओमप्रकाश  जॉली, अशोक सक्सैना, राजकुमार सरैया, अतर सिंह धानुक, सीएस सारास्वत, दिलीप त्रिवेदी, महावीर मुदगल, राजू गर्ग, कैलाश शर्मा, अशोक भटनागर, कल्याण वर्मा, अरविन्द सरैया, संजय भार्गव, सुनील वर्मा, धर्मेन्द्र रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, विपिन पचौरी, मनमोहन जाटव, महेन्द्र करारे, दिनेश धाकड़, सुनील मौर्य आदि शामिल हैं।