कर्नल ढिल्लन की पुण्यतिथि में निकाली पैदल मशाल यात्रा

शिवपुरी। शहीदों की शहादत को नमन् करते हुए पदमभूषण से स मानित स्व. कर्नल गुरूब श ढिल्लन की 10वीं पुण्यतिथि पर पैदल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। 

इस मशाल यात्रा को पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य, सचिव आदित्य शिवपुरी, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट मिशन की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य के आत्थिय में इस पैदल मशाल यात्रा को मशाल सौंपकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिद्वयों ने अमर शहीदों के जीवन से प्रेरित संबोधन देकर देशभक्ति का अलख जगाया। बीपीएम जयहिंद मिशन के तत्वाधान में निकली इस मशाल यात्रा की आगवानी करने के लिए शहरवासियों ने भी आत्मीय स्वागत के माध्यम से शहीदों की शहादत को याद किया। 

सर्वप्रथम तात्याटोपे समाधिस्थल पर अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर एवं एसपी श्री कुर्रेशी व विधायक प्रहलाद भारती द्वारा संयुक्त रूप से शहीद तात्याटोपे बलिदान स्थल पर नमन् करते हुए पैदल मशाल यात्रा की ज्योति जलाई गई तत्पश्चात पुष्प वर्षा कर इस रैली को रवाना किया गया।

इस दौरान टीआई कोतवाली संजय मिश्रा सहित पुलिस बल ने भी मशाल यात्रा को हाथ में थामा और शहीदों की शहादत को नमन् किया। मशाल यात्रा में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी उमेश शर्मा, नितिन कुमार शर्मा, मनोज गौतम, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार, पूनम पुरोहित, कन्हैया कुशवाह, विजय निराला, रशीद खान, राजू ग्वाल, मणिकांत शर्मा आदि ने भी इस पैदल मशाल यात्रा में भाग लेकर इसे सफल बनाया। यह यात्रा पैदल चलते हुए ग्राम हातौद पहुंची जहां स्व.कर्नल ढिल्लन की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्मा सभा हुई। 
                   
जगह-जगह हुआ स्वागत 
इस दौरान पैदल मशाल यात्रा का माधवचौक चौराहे पर प्रेम स्वीट्स द्वारा, भूषण चाय वालों द्वारा वीर सावरकर के सामने, शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे द्वारा यात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ, तत्पश्चात गुड्डा भाई द्वारा ईदगाह के सामने व श्री बांकड़े बिहारी शिक्षा कल्याण समिति  के अध्यक्ष डॉ.गिरीश जी महाराज एवं बांकड़े मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज के सानिध्य में पैदल मशाल यात्रा का स्नेहभोज के साथ स्वागत किया गया। 

इसके पश्चात यह पैदल मशाल यात्रा ग्राम हातौद पहुंची जहां सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे, एसपी श्री कुर्रेशी, अपर कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकरीगण एवं कर्नल ढिल्लन के परिजन मौजूद रहे।