शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौदा में विगत दिवस एक युवक ने अपनी मामी के साथ उस समय अश्लील हरकतें कर दी। जब उसका पति गांव से बाहर गया हुआ था और अपने भांजे को मामी की देख रे ा के लिए घर पर छोड़ गया था।
पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी भांजे के खिलाफ भादवि की धारा 354 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय पीडि़ता गुंजा जाटव (परिवर्तित नाम)का पति 17 फरवरी को किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था और अपनी पत्नि को देख रेख के लिए आरोपी भांजा नंदा जाटव को छोड़ गया था।
दोपहर करीब 2 बजे पीडि़ता खटियां बुन रही थी उसी समय आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबर्दस्ती कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जिसका पीडि़ता ने विरोध किया। रात्रि में जब उसका पति और सास घर आये तो पीडि़ता ने पूरा घटनाक्रम उन्हें बताया।