शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदेरा में पांच माह पूर्व आरोपी अनिल गुप्ता द्वारा एक युवक का पुरानी रंजिश के चलते हशिये से गुप्तांग काटने के मामले में कल पीडि़त युवक की पत्नि ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि आरोपी युवक ने पीडि़त का उपचार कराने से इन्कार कर दिया जिस कारण यह मामला थाने पहुंचा पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 326, 323, 506 सहित 3,(2) 5 एससीएसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
विदित हो कि ग्राम भदेरा में रहने वाला दौलतराम खटीक का 25 सित बर 2015 को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अनिल गुप्ता के साथ विवाद हुआ था तभी आरोपी ने हशिये से पीडि़त का गुप्तांग काट दिया।
उस समय यह मामला आपस में सुलट गया और आरोपी ने दौलतराम का इलाज कराने का वायदा किया, लेकिन आरोपी कुछ समय बाद अपने वायदे से मुकर गया और उसने इलाज कराने से इन्कार कर दिया। जिससे परेशान और व्यथित होकर पीडि़ता की पत्नि रेखा खटीक ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।