शिवपुरी। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युगदृष्टा, तपोनिष्ट, वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता जी भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं युवा चेतना स मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।
चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कलश यात्रा गांधी पार्क के सामने एक्यूप्रेशर पार्क से दोपहर 1:30 बजे से बैण्ड बाजों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए फिजीकल स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर पहुंचकर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में महिलायें व युवतियां सिर पर मंगल कलश लेकर चल रहीं थी। साथ ही कलश यात्रा में व्यसन मुक्ति रथ भी चल रहा था। जो विभिन्न प्रकार के नशों से होने वाले नुकसान को नाटक के माध्यम से दिखा रहा था।
गायत्री शक्ति पीठ पर कलश यात्रा के बाद धार्मिक, संगीत एवं प्रवचनों का आयोजन किया गया। जिसमें टोली नायक शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे श्री नमो नारायण पाण्डे एवं उनके सहयोगी प्रमुख रूप से कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे।
अतिथियों का स्वागत जीवन लाल काका जी एवं परमानंद परिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनआर मेहते एवं आभार अनिल रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण व गायत्री परिवार की महिलायें काफी सं या में उपस्थित थीं।
इस तरह होंगे कार्यक्रम
20 फरवरी शनिवार प्रात: 8 से 11 देवावाहन, शिवाअभिषेक एवं गायत्री महायज्ञ दोपहर 2 से 4 बजे अखण्ड ज्योति पाठक स मेलन, सांय 6 से 8:30 संगीत एवं प्रवचन 21 फरवरी रविवार प्रात: 8 से 11 बजे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाऐगा।
संस्कार दोपहर 2 से 4 बजे युवा चेतना स मेलन सायं 6 से 8:30 बजे विशाल दीप यज्ञ, संगीत एवं प्रवचन 22 फरवरी सोमवार को प्रात: 8 से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ कार्र्यक्रम समापन किया जाएगा। गायत्री परिवार द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।