शिवपुरी। करैरा कस्बे में बीती रात्रि पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में धरती में हुए अचानक कंपन से स्थानीय नागरिक सहम गए और घरों से बाहर निकल कर खुले मैदान में आ गए।
देखते ही देखते खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई और वहां सैकड़ों की सं या में नागरिक एकत्रित हो गए। कहीं भूकंप की चर्चा चली तो कहीं प्रेत आत्माओं के प्रकोप की चर्चायें भी जन सामान्य हो गई।
लगभग दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन से निकली आवाजें पेयजल सप्लाई के दौरान पानी डिस्ट्रीब्यूट करने की थी और रात तक सारी चचाओं पर विराम लग गया।
करैरा एसडीएम संजीव जैन ने इन बातों को अफवाह बताया तो वहीं करैरा टीआई पीपी मुदगल ने उक्त अफवाहों को फैलाने का जि मेदार व्हाट्एप साईड को चलाने वाले स्थानीय नागरिकों को बताया। जिससे यह स्थिति निर्मित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे कस्बे में यह चर्चा सामान्य हो गई कि पुराना बस स्टेण्ड फूटा तालाब के पास डेनिडा रोड़ तिराहे पर धरती से कुछ असमान्य आवाजें आ रहीं है। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की सं या में लोग मौजूद हो गए।
इसी बीच किसी ने व्हाट्एप साईड पर यह पोस्ट डाल दी कि करैरा में भूकंप आया है। जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। इस पोस्ट के डलते ही कस्बेवासी सहम गए और घरों से बाहर निकल आये। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाया बाद में ज्ञात हुआ कि उक्त आवाजें जमीन के नीचे नगर पंचायत द्वारा बनवाये गए पानी की टेंक से आ रहीं है। इसके बाद उक्त अफवाहों पर विराम लगा।
इनका कहना है
करैरा में न तो भूकंप के झटके आये हैं और न ही कोई प्रेतात्माओं का प्रकोप है यह सरारती तत्वों की उपज है। जिन्होंने व्हाट्एप साईड पर यह अफवाह फैलाई है।
संजीव जैन
एसडीएम करैरा
इनका कहना है
व्हाट्एप साईड का किस तरह दुपयोग किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण रात के समय देखने को मिला जहां एक मामूली सी बात को इतना बड़ा चढ़ाकर प्रस्तुत किया जिससे कस्बे की शांति भंग हो गई। जबकि वह आवाजें कस्बे में पानी सप्लाई के दौरान टेंक से आ रहीं थी।
पीपी मुदगल
टीआई करैरा