पागल ने गाय को किया अधमरा,गौ सेवकों ने पागल को धुना

0
बैराड। बैराड़ कस्बे में आज सुबह एक पागल ने कस्बे में घूम रही एक गाय को पत्थरों से मारमार कर गंभीर चोटें पहुंचाई जिसकी जानकारी गौ सेवकों को लगी तो वह बड़ी सं या में वहां एकत्रित हो गये। 

जहां भीड़ ने पागल की जमकर धुनाई लगा दी। बाद में लोगों ने मुरैना की बस में बैठाकर उसे वहां रवाना करा दिया। 

प्राप्त जानकारी कस्बे में पिछले कई दिनों से एक पागल ने कहर बरपा रखा था। उक्त पागल वहां से गुजरने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करता था जिससे कस्बे में लोग उससे लोग डरने लगे थे 

आज सुबह लगभग 10 बजे उक्त पागल ने वहां विचरण कर रही एक गाय पर पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसे लोगों ने रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन पागल उन पर भी हावी हो गया। 

इस घटना में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। यह सूचना बजरंग दल के नगर गौरक्षा प्रमुख नरेश रावत को मिली तो वह अपने अन्य कार्यकर्ता प्रखण्ड संयोजक महवीर कर्ण, खण्ड अध्यक्ष राकेश शर्मा, समाजसेवी पवन गुप्ता, टीटू गुप्ता सहित समाजसेविायों के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पागल को अपने कब्जे में लिया और उसकी मारपीट कर दी। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!