शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के पोहरी थानाअंतर्गत ग्राम भटनावर में अपने खेत पर सो रहे युवक का चार हथियाबंद डकैतो ने आधी रात उसका अपहरण कर लिया है। पोहरी पुलिस मौके पर पहुच गई है और झानबीन जारी है।
जानकारी के अनुसार पोहरी अनुविभाग के ग्राम भटनावर निवासी कल्लू बाथम रात में अपने खेतो पर रखवाली करने गया था। रात 1 बजे के आसपास कल्लू के खेत पर 4 हथियार बंद डकैतो ने कल्लू का अपहरण कर लिया।
बताया गया है कि इस अपहरण की सूचना परिजनो को सुबह 5 बजे लगी और इसकी सूचना भी पुलिस को तत्काल देदी गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की झानबीन कर रही है।