
जानकारी के अनुसार पोहरी अनुविभाग के ग्राम भटनावर निवासी कल्लू बाथम रात में अपने खेतो पर रखवाली करने गया था। रात 1 बजे के आसपास कल्लू के खेत पर 4 हथियार बंद डकैतो ने कल्लू का अपहरण कर लिया।
बताया गया है कि इस अपहरण की सूचना परिजनो को सुबह 5 बजे लगी और इसकी सूचना भी पुलिस को तत्काल देदी गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की झानबीन कर रही है।