
इस शिविर में हो योपैथिक चिकित्सक डा. प्रमोद बिंदल द्वारा रोगियों का परीक्षण कर जांच एवं उपचार किया जाएगा तथा समस्म रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। शिविर हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हरिओम अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रोगियों को लाभान्वित करना प्रमुख उद्देश्य है। इसी के अन्तर्गत शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा इस हो योपैथिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह शिविर रविवार 21 फरवरी को स्थानीय मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला पंचायती बगीचा एबी रोड शिवपुरी पर प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में समस्त प्रकार के रोगों के रोगियों की जांच, परामर्श कर उपचार किया जाएगा तथा उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने समस्त रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर होगी जांच
विशाल नि:शुल्क हो योपैथिक जांच एवं उपचार शिविर में रोगियों का परीक्षण प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए रोगियों को अपना पंजीयन पूर्व में कराना अनिवार्य होगा। जिन रोगियों द्वारा पूर्व में पंजीयन करा लिया गया होगा उनकी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने ऐसे सभी रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।