
उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने उक्त आशय के निर्देश आज ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के उपरांत आज शाम जिलाधीश कार्यालय में भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर श्री राजीव दुबे, विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुर्रेशी, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को बीरपुर खडेला में अनुसूचित जनजाति की बस्ती में हेण्डपंप लगाने, बकावली में तीन हेण्डपंप मर मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को मेन्यू के आधार पर मध्यान्ह भोजन प्रदाय हो, इसका आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाए।
बैठक में कलेक्टर राजीव दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण यात्रा के संबंध में प्रत्येक विभाग के द्वारा गांव में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं इन योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राहियों तथा विकास कार्यों की ग्राम वार जानकारी जिला मु यालय पर उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण के जो कार्य लिए जाए, उन पर नियमानुसार अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिले। उन्होंने पेयजल के संबंध में जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने स्तर पर बैठके आयोजित कर ऐसे ग्राम जहां किसी भी प्रकार का पेयजल स्त्रोत नहीं है, उनके पेयजल परिवहन के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।