
जब बालिका ने आरोपी को रोका तो उसने उसके गाल में चांटा मार दिया और उसे जाति सूचक गालियां दीं। जिसकी रिपोर्ट पीडि़ता ने कोतवाली पहुंचकर दर्ज करा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय बालिका कल दोपहर 12 बजे करोंदी में रहने वाली आशा पाल नामक महिला के घर के सामने से गुजर रही थी। तभी रास्ते में उसे आरोपी जीतू धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़ निवासी करौंदी कॉलोनी मिल गया और उसने बालिका को रोक कर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी।
जब बालिका ने उसे रोकना चाह तो आरोपी उत्तेजित हो गया और बालिका में चांटे मारते हुए उसे जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दी। बाद में बालिका आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपने परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया।
इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंच जहां पुलिस ने पीडि़त बालिका की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए, 323, पीसीएसओ एक्ट सहित 3(1)11 एससीएसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।