शिवपुरी।आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश भर में जनविरोधी भाजपा सरकार ने एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ाने की याचिका विद्युत नियामक आयोग के सामने लगाई है।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दर वृद्धि के खिलाफ महाअभियान 22 से 25 जनवरी तक चलाया जा रहा है। जिसमें शिवपुरी में इस महाअभियान का नेतृत्व जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा के निर्देशन में पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं व सेक्टर प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।
संपूर्ण जिले के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने बिजली समस्या को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्थन देकर महंगी बिजली का विरोध किया है।
शिवपुरी जिला मु यालय पर इस महाअभियान में सेक्टर प्रभारी विपिन शिवहरे, रूद्र प्रताप सिंह सेंगर, उ मेद सिंह झा, हरिशरण गुप्ता, आईटी संयोजक हिमांशु शर्मा, सौरभ भदौरिया, घनश्याम शर्मा, राजू शर्मा, किशन अग्रवाल द्वारा करौंदी, फक्कड़ कॉलोनी, छत्री रोड़ आदि सहित अन्य जगहों पर महाअभियान चलाया जिसमें लोगों ने एकजुटता से बिजली विभाग की महंगी बिजली समस्या को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया।
इधर खनियाधाना सेक्टर प्रभारी अवधेशपुरी गोस्वामी द्वारा अंचल के दूर-दराज के क्षेत्रों में पार्टी के आह्वान पर बिजली विभाग के खिलाफ महाअभियान चलाया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर आप पार्टी के इस जन आन्दोलन को समर्थन दिया।
इसके अलावा पिछोर में हनुमत सिंह चौहान, करैरा में मुन्ना लाल शर्मा, नरवर में जगदीश सिंह रावत, पोहरी में दामोदर प्रसाद धाकड़ व अनार सिंह राजपूत, कोलारस में बृजकिशोर धाकड़ जबकि बदरवास में हरिसिंह यादव के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोग हस्ताक्षर कर आप पार्टी के इस जन आन्दोलन से जुड़ रहे है।
आन्दोलन के बाद हस्ताक्षरयुक्त जनमानस की यह आपत्तियां भोपाल भेजी जाएंगी। जहां 29 जनवरी को भोपाल में ये हजारों आपत्तियां विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत बिजली दर वृद्धि प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।