शिवपुरी । बीती 21 जनवरी को नगर पालिका शिवपुरी द्वारा की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम में नपा कर्मचारी मेवालाल करारे के साथ हुई मारपीट को लेकर व्यापारियों ने इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर ऐतराज जताया है।
पुलिस अधीक्षक को व्यापारिक संगठनों समस्त व्यापारिक शिवपुरी, किराना व्यापार संघ, कपड़ा व्यापार संघ, रेडीमेड एवं हौजरी संघ, बर्तन व्यापार संघ, मेडीकल एसोसिएशन व मिष्ठान एवं डेयरी विक्रेता संघ ने ज्ञापन सौंपकर इस मुहिम में चारों व्यापारियों राजेन्द्र गुप्ता, राजेश बाथम, संजय बड़भूंजा व किन्हीं अन्य पर दर्ज मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए एफआईआर निरस्ती की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यहां बताना होगा कि 21 जनवरी को जब गांधी चौक पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही थी उसी दौरान चार व्यापारीगण राजेन्द्र गुप्ता, राजेश बाथम, संजय बड़भूंजा व किन्हीं अन्य का मुंहवाद नपा कर्मचारी मेवालाल करारे के साथ हो गया था जिसे लेकर नपा कर्मचारी ने इन सभी के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
जिस पर पुलिस ने अप.क्रं.53/16 पर धारा 353,294,323 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था। इस दर्ज मामले को निरस्त करने और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर व्यापारिक संगठनों ने शनिवार 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।