संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के नेतत्व मे भाजपा की जिला कामकाजी बैठक संपन्न

0
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा जिला कामकाजी बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय भाजपा पर किया गया। यहां बैठक में मु य रूप से आजीवन सहयोग निधि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सहयोग निधि प्रभारी के कार्यों को सराहा। 

इस मौके पर संगठन को मजबूत बनाने व समन्वय के साथ कार्य करने के लिए मार्गदर्शक के रूप में संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, महामंत्री जगराम सिंह यादव, उपाध्यक्ष जगराम यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, आजीवन सहयोग निधि प्रभारी अनुराग अष्ठाना, भरत अग्रवाल मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में संगठन मंत्री प्रदीप जोशी द्वारा भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को आजीवन सहयोग निधि के बारे में बारीकी से जानकारी दी और इस संग्रहित राशि का महत्व समझाया, इसके अलावा नेताजी  सुभाषचन्द्र बोस एवं मदन मोहन मालवीय जैसे कर्मठ देशभक्तों के राशि संग्रहण करने की कार्यकुशलता से प्रेरणा लेने का भी आह्वान अतिथिद्वयों द्वारा किया गया। 

इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने भी संगठन मजबूती व आजीवन सहयोग निधि में भाजपा कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया। बैठक में आजीवन सहयोग निधि प्रभारी भाजपा नेता अनुराग अष्ठाना ने ब्यौरा प्रस्तुत कर संगठन को अवगत कराया। 

इस पर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ आजीवन सहयोग निधि एकत्रित व संग्रहित करने पर प्रभारी का उत्साववर्धन भी किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष भानु दुबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सोनू बिरथरे सहित जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, युवा मोर्चाे के जिलाध्यक्ष, जनपद व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!