शिवपुरी-क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य सराहनीय है और स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति टूर्नामेंट निश्चित रूप से इन खिलाडिय़ों के लिए ऐसा मंच है जिससे क्रिकेट के खिलाडिय़ो को एक नई दिशा मिलेगी, ऐसी प्रतिभाओं से शहर भर पड़ा है जहां चंद मिनिटों में ही प्रतिभा अपने उत्कृष्ट खेल को प्रदर्शित कर रही है प्रतिभाओं को मंच देने का यह अनूठा कार्य प्रशंसनीय व प्रेरणादायी है। उक्त वक्तव्य दिए डीएसपी दीशेष अग्रवाल ने जिन्होंने टूर्नामेट के तीसरे दिन मु य अतिथि के रूप में मंचासीन होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान एसडीओपी जीडी शर्मा व टीआई कोतवाली संजय मिश्रा भी विशेष रूप से मौजूद थे। इन सभी अतिथिद्वयों को स्मृति देकर टूर्नामेंट संयोजक भाजपा नेता अनुराग बहादुर अष्ठाना ने आभार जताया। इसके अलावा चौथे दिन कार्यक्रम के अतिथि आर.आई. अरविन्द सिंह सिकरवार व मण्डी डायरेक्टर इब्राहिम नेताजी रहे जिन्होंने इस खेल के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोगीगणों में वरिष्ठ समाजसेवी अमन गोयल, साबिर बाबूजी, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, सुनील व्यास, राजीव जैन, नीरज बेडिय़ा व मनीष वशिष्ठ रहे जबकि टूर्नामेंट का माईक से संचालन व कॉमेन्ट्री का दायित्व गिरीश मिश्रा मामा एवं विवेकवर्धन शर्मा ने संयुक्त रूप से अपनी कार्यशैली में किया।
बूम-बूम क्लब, विक्टोरिया, जय हो व चक दे इंडिया पहुंची सेमीफानयल में
स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति नवम् नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बूम-बूम क्लब, विक्टोरिया, जय हो क्लब व चक दे इंडिया ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को पराजित कर सेमीफायनल मुकाबले में स्थान प्राप्त किया है। बूम-बूम क्लब ने क्वार्टर फायनल में गुडलक क्रि केट क्लब को पराजित कर सेमीफायन में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगियों में ग्रेट इंडिया ने 8 ब्रदर्स को 4 विकेट से पराजित किया जबकि दूसरे मैच में चक दे इंडिया ने जयशिव क्रिकेट क्लब को बड़े अंतर से हराकर सेमीफायनल में शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए स्थान बनाया। इन सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन मैदान में मौजूद हजारों दर्शको द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता अंतिम चरण में है ऐसे में अन्य सभी मैच अब रोमांचक होने जा रहे है।