शिवपुरी । तेन्दुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कुदौनिया गणेश में बीती शाम पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। आरोपी पक्ष की ओर से फरियादी पक्ष पर जमकर गोलियां दांगी गई। लेकिन घटना का सुखद पहलू यह रहा कि कोई भी गोलियों का शिकार नहीं बन सका।
हालांकि आरोपियों की मारपीट से फरियादी अशोक पुत्र बद्री धाकड़ के यहां काफी चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपी कल्याण धाकड़, शिवदयाल धाकड और दोमूं धाकड़ सहित एक अन्य अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 336 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अशोक धाकड़ शाम के समय गांव में जा रहा था तभी आरोपी कल्याण, शिवदयाल, दोमूं और एक अन्य ने उसे रोक लिया और उसकी मारपीट कर दी। वहीं आरोपियों ने कट्टे से फायर भी किये इस घटना में अशोक को काफी चोटें आईं हैं। आरोपियों के भाग जाने के बाद फरियादी थाने पहुंचा और आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि पूर्व में आरोपियों से उसका विवाद चला आ रहा था जिस कारण आरोपियों ने उसके साथ घटना कारित कर दी।