जनसुनवाई में पंचायत सचिव कमलकिशोर शर्मा निलंबित/

शिवपुरी। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज कलेक्टर राजीव दुबे ने जिले के विभिन्न अंचलो से आए 37 जनसामान्य की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम पंचायत कांकर निवासी श्रीमती राजकुमारी मोंगिया पत्नि स्व.श्री उधम सिंह मोंगिया आदिवासी ने कलेक्टर को अपना आवेदन पत्र देते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत उसने ग्राम पंचायत के सचिव को आवेदन प्रदाय कर कई बार निवेदन किया, लेकिन ग्राम पंचायत कांकर के सचिव द्वारा पांच हजार रूपए की राशि की मांग की गई। जबकि श्रीमती राजकुमारी का गरीबी रेखा की सूची में भी नाम था। 

कलेक्टर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपसंचालक सामाजिक न्याय को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा प्रकरण का परीक्षण उपरांत यह पाया गया कि श्रीमती राजकुमारी सहायता राशि प्राप्त करने की हकदार होने के कारण उसे 20 हजार रूपए की राशि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में स्वीकृत की गई और संबंधित पंचायत सचिव कमल किशोर शर्मा को निलंबित किया गया है। जनसुनवाई के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक-35 की महिलाओं ने अपना आवेदन दिया कि उनका नाम बीपीएल सूची से काट दिया गया है, जिसके जांच करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एक छात्र जिसने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर उसे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।