सिंहनिवास के क्रिकेट टूर्नामेंट ने जीता हर खिलाड़ी का दिल : दादा रामसिंह यादव

0
शिवपुरी-किसी भी खेल की पहचान उसका अनुशासन, व्यवस्था और खेल भावना प्रमुख होता है ऐसी सभी व्यवस्थाऐं हमें ग्राम सिंहनिवास में देखने को मिली जहां इस टूर्नामेंट में जिले ही नहीं अपितु प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों की क्रिकेट टीमों ने भाग लेकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई, ऐसे आयोजन से ग्राम सिंहनिवास के इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने हरेक खिलाड़ी का दिल जीत लिया है। 

खिलाडिय़ों और आयोजक बजरंग दल क्रिकेट क्लब ग्राम सिंहनिवास की यह हौंसला अफजाई की जिले कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसिंह यादव ने जो गत दिवस टूर्नामेंट समापन अवसर पर मु य अतिथि की आसंदी से खिलाडिय़ों को संबेाधित कर रहे थे। टूर्नामेंट का शुभारंभ एसपी मो.युसूफ कुर्रेशी व जनपद अध्यक्ष पारमसिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से 5 जनवरी को किया गया था। लगातार लगभग 18 दिनो तक चले इस टूर्नामेंट में शामिल खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

आयोजक व ग्राम सिंहनिवास के बीच हुआ फायनल मैच
यहां टूर्नामेट का फायनल मुकाबला भी आयोजक बजरंग दल व सिंहनिवास क्रिकेट टीम के बीच खेला किया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग दल ने 193 रन बनाए इसके जबाब में उतरी सिंहनिवास टीम महज 163 रनों पर ही ढेर हो गई। 

यहां टीम के कप्तान दौलत सिंह रावत ने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को बड़ी चतुराई से विजय बनाया, यहां विजयी टीम को नगद 21 हजार रूपये नगद राशि व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम कप्तान लाखन सिंह रावत को 11 हजार रूपये की राशि व ट्रॉफी के साथ अतिथिद्वय द्वारा पुरूस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच पप्पू तोमर को 49 रन और 4 विकेट लेने पर दिया गया। 

मैन ऑफ द सीरिज का पुरूस्कार अजय रावत को मिला। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति अध्यक्ष सुनील रावत, उपाध्यक्ष अनेक रावत, सचिव कोको रावत सहित समस्त ग्रामसिंहनिवास के ग्रामीणजनों ने सहयोग प्रदान किया इस सफल आयोजन पर ग्रामवासियों द्वारा विजयी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!