
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को रात्रि करीब 8 बजे सूचना प्राप्त हुई कि विवेकानंद कॉलोनी में नाले के पास धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी वशिष्ठ कॉलोनी, प्रवीण पुत्र हरी सिंह कुशवाह निवासी गांधी कॉलोनी, संजीव पुत्र सुरेश शर्मा निवासी कृष्णगंज पोहरी, कल्लू पुत्र रमेशचन्द्र धाकड़ निवासी ग्वालियर वायपास हारजीत का दाव लगा रहे थे।
इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो वहां से सभी जुआरियों को गिर तार कर लिया और उनकी तलाशी लेने पर 31 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पोहरी में पकड़े जुआरी
पोहरी के कटरा मोहल्ला से पुलिस ने सोनू शर्मा पुत्र महेश शर्मा, लालू जाटव पुत्र वादामी जाटव को सूचना प्राप्त होने पर हारजीत का दाव लगाते हुए दबोच लिया। उक्त दोनों आरोपियों से पांच हजार रूपए की राशि व एक ताश की गड्डी भी बरामद की गई है।
जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।