वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा 26 को

0
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल ने बताया कि वन्देमातरम बोलो लकी ड्रा के तहत आमजन को 26 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच परिषद द्वारा निर्धारित मोबाइल न बरों 89898 82494, 89898 80758, 89898 80324, 89899 73566, 89892 12271 में से किसी भी एक न बर पर फोन करके मात्र वन्देमातरम् बोलना होगा। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार किया गया कॉल स्वत: लकी ड्रा में दर्ज हो जाएगा, तथा एक फोन न बर या मोबाइल न बर से किया गया फोन केवल एक बार ही शामिल किया जाएगा। इस दिन 12 से 2 बजे के मध्य आए सभी फोन न बरों से उसी दिवस सांय 7 बजे माधव चौक पर लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएगें। 

उन्होंने बताया भारत विकास परिषद द्वारा यह कार्यक्रम जन जन में राष्टï्रीयता तथा देशप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। उन्होंने आमजन से 26 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य परिषद द्वारा निर्धारित मोबाइल न बरों 89898 82494, 89898 80758, 89898 80324, 89899 73566, 89892 12271 में से किसी ाी एक न बर पर फोन कर वन्देमातरम बोलने की अपील की है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!