शिवपुरी नगर की 14 सड़कों पर जल्द होगा कार्य प्रारंभ

शिवपुरी। उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी नगर की 14 सड़कों में आ रही सभी बाधायें अब दूर हो गई हैं। शासन से वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन क पनी का एग्रीमेंट हो गया है और शीघ्र ही इन सड़कों पर यह क पनी कार्य प्रारंभ करने जा रही है। 

शिवपुरी नगर की यह सड़कें सीवर की खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिनके कारण शिवपुरी के निवासियोंं को धूल का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही यह सड़के बनने के उपरांत अपने पुराने स्वरूप में आ सकेंगी। इन सड़कों पर सीवर लाईन कनैक्शन एवं नल कनैक्शन के प्रावधान रखे जायेंगे जिससे सड़क बनने के बाद कनैक्शन हेतु रोड़ को बार-बार खोदा नहीं जाये।  शिवपुरी नगर की यह सड़कें नि न हैं।

इन सड़कों का होगा निर्माण
1. काली माता से सुभाष चौक, पुरानी शिवपुरी, लागत 8.26 लाख
2. बड़ा बाजार रोड इमामबाड़ा से कल्लन शॉप आईटीआई कॉलेज, लागत 20.81 
3.जाधव सागर से राधाकृष्ण, मंदिर पुरानी शिवपुरी, लागत 21.27 लाख
4.एबी रोड बाबू क्वार्टर सुलभ से शंकर मंदिर, लागत 20.51 लाख
5.एबी रोड सं पंचायत भवन ठकुरपुरा, लागत 14.08 लाख
6.आनंद पुर ट्रस्ट नाला से हंस बिल्डिंग ओबीसी चौक, लागत 21.42 लाख
7.मिर्ची बाजार से ओबीसी बैंक से आर्य समाज रोड कस्टम गेट, लागत 18.36 लाख
8.अनाज मण्डी हंस बिल्डिंग से एबी रोड, लागत 18.05 लाख
9.व्हीआईपी पान शॉप से छर्च एबी रोड, लागत 7.65 लाख
10.अग्रसेन चौक से अनाज मण्डी शिवपुरी, लागत 21.42 लाख
11.सुभाष चौक से विष्णु मंदिर पुरानी शिवपुरी, लागत 18.36 लाख
12.नीलगर चौराहा से नारियल वालों तक, लागत 10.68 लाख
13.टोल नाका से सूरी चौक, व्हीटीपी स्कूल तीकोनिया पार्क, लागत  30.61 लाख