युवा मोर्चा के तत्वाधान में अ.भा. नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ

0


शिवपुरी। शिव कॉलोनी शिवपुरी के खेल प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अखिल भारतीय नाईट क्रिकेट प्लास्टिक बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी व भाजयुमो मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र बिरथरे सोनू बिरथरे के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों में पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष गगन खटीक, धनपाल यादव, राजू शर्मा, रवि रावत, मुकेश चौहान, प्रभात मिश्रा, राजीव जैन सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि शिवपुरी शहर में नाईट क्रिकेट प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का प्रचलन खासा पुराना है और इस रोंमांच भी अधिक आता है। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। जिनमें विजेता टीम को 21 हजार रूपए व उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए शील्ट के साथ प्रदान किये जाएंगे। वहीं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैंच और आखिर में सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच में चाचा क्लब को गुडलक क्लब ने 6 ओवरों में ही पराजित कर दिया। जिसमें चाचा क्लब ने आठ ओवरों में 119 रन बनाये थे। जबकि गुडलक क्लब ने दो विकेट खोकर 120 रन बना डाले। सोमवार को प्रतिदिन दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला मैच हिटलर क्लब और किंग क्लब के बीच खेला जाएगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!