शिवपुरी। जिले में बेकाबू होते डेंगू के निबटने के ईलाज,सजगता और जानकारी होना आवश्यक है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक सामाजिक संस्था ने भारतीय विद्यालय में मलेरिया अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेद्वी के सन्निध्य में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से नागरिकों को डेंगू की बीमारी के बारे में बताया। डॉ.त्रिवेदी ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारी से डरने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है।
ऐसे में सेव ह्यूनिटी संस्था द्वारा की गई पहल सराहनीय है जो जगह-जगह जागरूकता शिविर के माध्यम से नागरिकों को इस गंभीर बीमारी से बचाव की जानकारी दे रहे है निश्चित रूप से इन शिविरों से सैकड़ों मरीज लाभान्वित भी हुए और आगे भी होंगें।
ऐसे में हरेक नागरिकों को इन जागरूकता शिविर में पहुंचकर डेंगू की बीमारी के बारे में गुण व बचाव को जानने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अलावा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को डेंगू की महती जानकारी देवव्रत पाण्डे द्वारा दी गई।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य भारत त्रिवेदी, शिक्षकगण आदेश सक्सैना, अमित श्रीवास्तव, आकाश कटियार, पत्रकार नेपाल सिंह पाल, विक्रम भदौरिया, नरेन्द्र कुशवाह, शुभम दण्डौतिया, विवेक यादव, सचिन शर्मा आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।