खनियांधाना। अजर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मभूमि सीतापाठा अब उपेक्षा का शिकार नही रहेगी,इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाऐगा। इस कारण शिवपुरी कलेक्टर ने सीतापाठा पहुंचकर मौका मुआवना किया।
बताया गया है कि यहां बार-बार उठाई जा रही नृसिंह तालाब और सीतापाठा की समस्याओं को लेकर कलेक्टर द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नगर के उपेक्षित स्थलों को लेकर चर्चा करते हुए सीएमओ को मौके पर ही निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम मुकेश शर्मा, तहसीलदार जेपी गुप्ताए,जनपद सीईओ बीएस हंस, सीएमओ सतीश दुबे,बीआरसीसी विनोद गुप्ता, बीईओ भरतलाल मेहते, पार्षद जितेन्द्र खरे, प्रदीप जैनए सज्जाद अली उपाध्यक्षए पिंटू पाले आदि मौजूद थे।
बैठक में नगर के इतिहासकार पंडित नवलकिशोर चौबे व सुखनंदन चौबे की मांग थी कि खनियांधाना क्षेत्र में महाराजा खलकसिंह जूदेव के संरक्षण में क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की गतिविधियों के केंद्र सीतापाठा को संरक्षित कर उनकी स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
इस पर कलेक्टर ने खुद सीतापाठा पहुंचकर स्थान का जायजा लिया और यहां सड़क, बिजली व महाशिवरात्रि पर होने वाले मेले के लिए व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर का कहना था कि सीतापाठा को संरक्षित कर उसके विकास के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए।
इसके बाद उन्होंने नगर के उपेक्षित व दुर्दशा का शिकार हो रहे प्राचीन नृसिंह तालाब का भी जायजा लिया यहां उन्होंने तालाब की गंदगी दूर करने, तालाब के गहरीकरण व मलमूत्र की नाली से तालाब में फैल रही गंदगी को रोकने के लिए नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जल्द कार्य पूरा कराने की बात कही।