शिवपुरी। जिला जनसंपर्क कार्यालय के उपसंचालक अनूप सिंह भारतीय की माताजी श्रीमती भगवती देवी का गुरूवार की रात्रि निधन होने पर गहन शोक व्यक्त किया है।
श्रीमति भगवती देवी 84 वर्ष की थी और पिछले तीन महीने से अस्वस्थ चल रही थी। श्रीमती भगवती देवी मिलनसार ग्रहणी महिला थी। दीन-दुखियों की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर रहती थी।
शहर के पत्रकारों व जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक शोक सभा आयोजित करके मृत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुरूख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन धारण किया।
जिला जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर बाबूजी ने अपने शोक संदेश में कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में मां की क्षत्रछाया काफी महत्व रखती है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन पोषण में मां का अहम् योगदान रहता है। मां परेशानियों में रहते हुए भी बच्चे को दु:ख तखलीफ ो से दुर रखती है।
शोक सभा में श्री नागर के अलावा पत्रकारगण अनूपम शुक्ला, अतुल गौड़, विनय राहुरीकर, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, ज्ञानचंद्र जैन, मुकेश जैन, रंजीत गुप्ता, के.वी.शर्मा लालू, दीपक अग्रवाल, राम निवास कोटिया सहित जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी मोहन बाबू सोनी, जाकिर खांन, किशनलाल बाथम, रोशनलाल आदिवासी, भगवती आदि मौजूद थे।