शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी बस स्टेण्ड पर विगत दिवस भदौरिया बस के कंडक्टर चंचल कुशवाह ने बस पर हेल्परी कर रहे एक नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना कारित कर दी।
जिसकी शिकायत पीडि़त बालक ने थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेन्द्र लोधी (परिवर्तित नाम) बीते तीन नव बर को बस में सो रहा था उसके साथ बस का कंडक्टर चंचल कुशवाह भी था। रात्रि करीब नौ बजे बस स्टेण्ड पर सन्नाटा पसरा हुआ था उसी समय आरोपी ने बालक को पकड़ लिया और उसके साथ अप्राकृतिक बलात्कार कर दिया।
बालक के चिल्लाने पर आसपास की बसों में सो रहे चालक वहां आए जिन्हें देखकर वह भाग गया। बाद में उक्त घटना की जानकारी पीडि़त बालक ने अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।