शिवपुरी। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रांतर्गत घटित हुए सड़क हादसों दो की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रार भ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिजुआ आदिवासी पुत्र चिन्टू आदिवासी उम्र 52 साल निवासी सलैया, सुखलाल लाल लोधी निवासी सलैया दोनों बीती रात अपनी बाइक पर सवार होकर फोरलाइन स्थित शिवहरे ढाबे के पास से गुजर रहे थे।
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तिजुआ आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखलाल लोधी ग भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरा घटनाक्रम सुरवाया थाना क्षेत्र में घटित हुआ है जिसमें आज दोपहर लगभग 12:30 बजे ग्राम करही निवासी 6 वर्षीय आदिवासी बालक चीकू पुत्र कल्याण को रोड़ क्रॉस करते समय एक ट्रक ने टक्कर ने कुचल डाला।
इस घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने लाश को पीएम हाउस भेज मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत
पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी वीरसिंह पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 48 साल आज प्रात: अपनी बाइक पर सवार होकर गाँव से पिछोर के लिए निकला था।
इसी दौरान रास्ते में वीरसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच प्रार भ कर दी है।