शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम धुवाई टेंहटाई में गिट्टी क्रेशर की जमीन को लेकर हवाई फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फ ायर करने वाले तीनों लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टेंहटाई में परमाल आदिवासी पुत्र विष्णु आदिवासी उम्र 26 साल निवासी धुवाई, मुंशी आदिवासी एवं रवि जाट अपने खेतो पर काम कर रहे थे।
इस दौरान वहाँ पर अपरान्ह 3:30 बजे रोहित शर्मा निवासी शिवपुरी, अजय शुक्ला व इनका एक अन्य साथी मौके पर आ धमके और इन्होंने खेतों पर काम कर रहे परमाल, मुंशी एवं रवि जाट को मौके से यह कहकर खदेडऩे का प्रयास किया कि यह जमीन हमारी है।
तुम कैसे यहाँ काम कर रहे हो, जब इनकी धमकी बेअसर हुई और मौके पर काम कर रहे उक्त तीनों कृषकों ने जमीन से कब्जा छोडऩे पर आपत्ति जताई तो रोहित, अजय शुक्ला और इनके एक अन्य साथी ने हवाई फ ायर कर दिए और उनके साथ मारपीट भी कर डाली।
पुलिस ने इस मामले में परमाल आदिवासी की रिपोर्ट पर से अजय शुक्ला, रोहित एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 323ए,294, 506बी, 336, 341 एवं एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।