शिवपुरी। जनपद पंचायत खनियांधाना के उपयंत्री एसके जैन के घर में घुसकर लुटेरों ने लूट करने की कोशिश की। लेकिन श्री जैन के जाग जाने पर बदमाशों ने उन पर हमला बोल कर उन की जान लेने की कोशिश की।
उपयंत्री के चिल्लाने पर बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर लिया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि पुलिस ने किन धाराओं में कायमी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपयंत्री जैन खनियांधाना में अपने घर में अकेले रहते हैं। रात दो बजे उनके घर में खिड़की तोड़ कर दो बदमाश घुस आये। लूटैरो ने तौलिया से उनका गला दबाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल न हो सके।
उपयंत्री ने विरोध शुरू कर दिया तो बदमाशो ने उन के सर पर कट्टे मार कर घायल कर दिया। और उन्है कट्टे की नौक पर ले लिया और उनसे चाबी मागने लगे। लेकिन उपयंत्री ने चिखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
उपयंत्री को अपने बस में न होता देख लूटैरो ने भागने में ही भलाई समझी, और वे घर का मैन गेट खोल भाग खड़े हुए। इस घटना से खनियांधाना में दहशत का महौल व्याप्त है।