शिवपुरी। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस आज तात्याटोपे समाधि स्थल पर प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के मु य आतिथ्य में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।
इस अवसर पर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया ने किया वहीं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाये।
समारोह में 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स ाानित भी किया गया और उनके पेंशन ऑर्डर उन्हें वितरित किये। समारोह में कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे, एसपी मो. युसुफ कुर्रेशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीयगीत के साथ स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मु य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया ने मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया और बताया कि यह समारोह सूखे के कारण इस वर्ष सामान्य रूप से मनाया जा रहा है।
तत्पश्चात यशोधरा राजे सिंधिया ने नागरिकों को प्रदेश की प्रगति का संकल्प भी कराया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से गिरीश मिश्रा और अरूण अपेक्षित ने किया।
खाली कुर्सियों से वीरान से नजर आया कार्यक्रम
स्थापना दिवस समारोह में नागरिकों की सहभागिता और उत्साह देखने को कम मिला। समारोह में अधिकांश कुर्सियां खाली थीं। यहां तक कि भाजपा के संगठन से जुड़े अधिकांश पदाधिकारी भी इस अवसर पर नहीं पहुंचे।
अनुपस्थित रहने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर नगर अध्यक्ष भी रहे। भाजपा के वे ही पदाधिकारी उपस्थित थे। जो यशोधरा राजे सिंधिया से जुड़े हुए हैं। कुल मिलाकर कार्यक्रम में खाली कुर्सियां दे ाते हुए यहां वीरान सा माहौल नजर आया।
